Friday, October 11, 2019

कंप्यूटर चलाना कहा सीखे

हेलो दोस्तों
 
     अगर आप झारखण्ड के रहने वाले है तो मेरी ये पोस्ट आपके बड़े काम की है और अगर आप deoghar  बाबाधाम के रहने वाले है तब तो मेरी ये पोस्ट आपके 100 % काम की है क्योंकि आज इस पोस्ट में,  मै  डालने जा रहा हु एक बड़े ही काम की जानकारी।

कंप्यूटर चलाना  कहा सीखे 

    जी हां दोस्तों आप सही समझ रहे है आज की इस पोस्ट में ये जानकारी देने जा रहा हूँ की deoghar jharkhand में अगर आप कोई कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं तो कौन सा इंस्टिट्यूट सबसे बढ़िया रहेगा उसकी जानकारी और कांटेक्ट में दूंगा। 


अगर आप 10वी या 12वी के छात्र है या आप ग्रेडुएशन कर चुके है या आप जॉब कर रहे है कोई समस्या नहीं आप कभी भी कंप्यूटर कोर्सेस कर सकते है। 

 इस link  पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते है।  यहाँ क्लीक करे। 


deoghar झारखण्ड में एक मात्र सबसे बढ़िया कंप्यूटर क्लास यही है जहाँ आपको कंप्यूटर की अच्छी जानकारी मिलेगी। 

आज कल सबसे ज्यादा कंप्यूटर ऑपरेटर की डिमांड्स मार्किट में है अगर आप टैली नहीं जानते तो कंप्यूटर ऑपरेटर का जॉब पाना मुश्किल हो जाता है लेकिन अगर आप इस इंस्टिट्यूट के जरिये कोर्स करते है तो सिर्फ टैली ही नहीं बल्कि word ,excel जैसे सॉफ्टवेयर में भी महारत हासिल कर लेंगे। 
 तो सोचिये मत एक बार enquiry कीजिये और अच्छे से कंप्यूटर की जानकारी लीजिये। 

Eureka Electronics Enterprises

B.Deoghar jharkhand
ph:- 9771346100

 - Eureka Electronics Enterprises Images, B Deoghar HO, Deoghar-Jharkhand - Computer Repair & Services


Featured Post

HP Ink Tank 5810,5820,419,500,521,570,310, 410 printers

  एचपी इंकटैंक प्रिंटर के बारे में जानकारी एचपी इंकटैंक प्रिंटर, एचपी कंपनी द्वारा निर्मित प्रिंटर की एक श्रृंखला है जो स्याही टैंक प्रणाली ...