कंप्यूटर प्राब्लेम्स को खुद ठीक करें
मेरी ये पोस्ट पढ़कर आप सबसे आम कंप्यूटर प्राब्लेम्स को खुद हल कर सकते हैं चाहे आप घर पर हो या ऑफिस में कंप्यूटर पर काम कर रहे हो, पीसी प्रॉब्लम्स को ट्रबलशूट करना रोजमर्रा की जिंदगी का एक हिस्सा हो गया हैं। भले ही आपको लगता है कि आपका सिस्टम स्टेबल और सिक्युर है, लेकिन पीसी की हजारों प्रॉब्लम्स हो सकती हैं, जैसे हार्डवेयर फेल होना, अलग अलग एरर मैसेजेस, मलिशस सॉफ़्टवेयर या कई बार तो सिर्फ एक केबल लुज होती हैं|ऐसे समय आप क्या करेंगे? किसी एक्सपर्ट को बुलाएंगे? वो आएगा एक भारी बिल बना चल जायेगा मात्र छोटी सी प्रॉब्लम के लिए।
तो आइये देखते है वो कोन कोन सी प्रोब्लेम्स है।
1) Slow Computer:
आम तोर पर आप सब ने मेहसूस किया होगा काम करते करते कंप्यूटर अचानक स्लो जाता है जैसे की बूट होने के लिए अधिक समय लेना, फाइल या फोल्डर ओपन करने के लिए, इंटरनेट सर्फिंग करने के लिए जादा समय लगाना, युजर के ऐक्शन को प्रतिक्रिया करने मे देरी लगाना।
2) Not powering ON
कल आपने जब कंप्यूटर पे काम किया था सब ठीक ठाक था आज अचानक कंप्यूटर ऑन कर रहे तो नहीं रहा ना ही पावर लाइट ऑन है और ना ही फैन के घूमने की आवाज आती है।
3 ) computer is power on but NO DISPLAY
कंप्यूटर में लाइट ऑन है लेकिन मॉनिटर में कुछ नहीं आता है।
4 ) The Blue Screen of Death
आमतौर पर ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (या BSOD) एक ब्लू स्क्रीन एरर मैसेज हैं जो सिस्टम क्रैश के बाद डिस्प्ले होता हैं|
5 ) Computer hangs or freezes:
काम करते करते कंप्यूटर का अचानक से रुक जाना , काफी कॉमन है।
दोस्तों ये कॉमन सी प्रोब्लेम्स कंप्यूटर पे काम करते वक़्त आ सकती है जिससे हमारे काफी जरुरी काम रुक जाते है ओर हम टेंशन में आ जाते हैं। लेकिन टेंशन लेने की जरुरत नहीं इन प्रोब्लेम्स सोलुशन को आप तक पहुँचाने की जिम्मेवारी मेरी।
तो आइये जानते है की ये प्रोब्लेम्स कैसे आती है , क्योंकि मेरा मानना है प्रॉब्लम solved करने से पहले उसके बारे में जान लेना जरुरी होता है।
यहाँ क्लिक करें
मेरी आने वाली पोस्ट में पढ़े
इस पोस्ट से रिलेटेड ओर भी आर्टिकल्स यहाँ से पढ़े क्लिक करे अभी
यहाँ से भी पढ़े
आम तोर पर आप सब ने मेहसूस किया होगा काम करते करते कंप्यूटर अचानक स्लो जाता है जैसे की बूट होने के लिए अधिक समय लेना, फाइल या फोल्डर ओपन करने के लिए, इंटरनेट सर्फिंग करने के लिए जादा समय लगाना, युजर के ऐक्शन को प्रतिक्रिया करने मे देरी लगाना।
2) Not powering ON
कल आपने जब कंप्यूटर पे काम किया था सब ठीक ठाक था आज अचानक कंप्यूटर ऑन कर रहे तो नहीं रहा ना ही पावर लाइट ऑन है और ना ही फैन के घूमने की आवाज आती है।
3 ) computer is power on but NO DISPLAY
कंप्यूटर में लाइट ऑन है लेकिन मॉनिटर में कुछ नहीं आता है।
4 ) The Blue Screen of Death
आमतौर पर ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (या BSOD) एक ब्लू स्क्रीन एरर मैसेज हैं जो सिस्टम क्रैश के बाद डिस्प्ले होता हैं|
5 ) Computer hangs or freezes:
काम करते करते कंप्यूटर का अचानक से रुक जाना , काफी कॉमन है।
दोस्तों ये कॉमन सी प्रोब्लेम्स कंप्यूटर पे काम करते वक़्त आ सकती है जिससे हमारे काफी जरुरी काम रुक जाते है ओर हम टेंशन में आ जाते हैं। लेकिन टेंशन लेने की जरुरत नहीं इन प्रोब्लेम्स सोलुशन को आप तक पहुँचाने की जिम्मेवारी मेरी।
तो आइये जानते है की ये प्रोब्लेम्स कैसे आती है , क्योंकि मेरा मानना है प्रॉब्लम solved करने से पहले उसके बारे में जान लेना जरुरी होता है।
यहाँ क्लिक करें
मेरी आने वाली पोस्ट में पढ़े
इस पोस्ट से रिलेटेड ओर भी आर्टिकल्स यहाँ से पढ़े क्लिक करे अभी
यहाँ से भी पढ़े
comments this post
good luck
ReplyDelete