Friday, October 11, 2019

MS windows problems and solution

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज हमारे कंप्यूटर का एक ऐसा प्रोग्राम जिसके बिना हमारा कंप्यूटर बिलकुल अधूरा है। अगर विंडोज ना हो तो कंप्यूटर बिलकुल ही डब्बा बन जाता है। वैसे मार्केट में बोहोत सारे os है लेकिन माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है।  इसके इस्तेमाल करने का तरीका सबसे आसान और सरल है।
             लेकिन कभी कभी ये हमारे लिए उतना हि मुश्किल भी हो जाता जितना कि एक नए चालक को लेटेस्ट मॉडल की गाड़ी चलना। अगर तरीका न मालूम हो तो एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है।
 आज मै आपको अपने इस पोस्ट के जरिये कुछ ऐसे विंडोज के प्रॉब्लम को ओर उन्हें solved करने के तरीके को बताने जा रहा हूँ जो नए लोगो के लिए बिलकुल ही नया होगा। 

   अगर आपने कंप्यूटर कभी सीखा नहीं और आपने कंप्यूटर खरीद लिया है ओर आपको सिर्फ on करना आता है लेकिन उसपर काम करना नहीं आता तो घबराये नहीं मेरी पोस्ट को पढ़कर आप कंप्यूटर चलाना सिख जायेंगे।  मैं आपको एक्सपर्ट तो नहीं बना सकता लेकिन आपकी पूरी मदद करने की कोशिस करूँगा की आपसे गलत तरीके से इस्तेमाल करके कंप्यूटर ख़राब होने की नौबत ना आ जाये। इसके लिए मेरा व्हाट्स एप्प नंबर आप रखे ताकि आप मुझसे डायरेक्ट जुड़े रहे (8651181172 ) .

तो शुरू करते है विंडोज की छोटी छोटी बाते

1 . कंप्यूटर on करने के बाद सारे icon बड़े बड़े दिखना
ans. दोस्तों ये कोई बड़ी समस्या नहीं है आप घबराये नहीं अगर icon बड़ा दिख रहा है तो  छोटा करने का तरीका बिलकुल आसान है ,कीबोर्ड से ctrl बटन जिसे कंट्रोल की भी कहा जाता है उसे दबा कर रखे और माउस मे लेफ्ट ओर राइट बटन के बिच में एक स्क्रॉल बटन होता है उसे ऊँगली से अपनी और घुमाये तो आप देखेंगे की icon का साइज छोटा होने लगेगा।

2 विंडोज का ऑटोमेटिक अपडेट लेना
ans अगर आप इंटरनेट यूज़ करते है ओर अचानक विंडोज का एक मैसेज स्क्रीन पर आ रहा है विंडोज अपडेट का तो इसे आप हमेसा के लिए ऑफ कर सकते है। ओपन कीजिये कण्ट्रोल पैनल का ये आपको स्टार्ट बटन में क्लिक करने के बाद मिलेगा इसके बाद आपको विंडोज अपडेट के आइकॉन पे जाना है दो बार क्लिक करे विंडोज अपडेट का एक नया विंडोज खुलेगा जिसमे आपके बाई तरफ एक ऑप्शन मिलेगा चेंज सेटिंग का उसके अंदर जाये वहा इम्पोर्टेन्ट अपडेट के निचे आपको एक बॉक्स मिलेगा जिसपर क्लीक करने से बोहोत से ऑप्शन मिलेंगे उसमे आपको choose करना है never check for update फिर निचे आकर ओके कर दे।



ऐसी ही ढेर सारी विंडोज से जुडी जानकारी मेरे ब्लॉग में आपको मिलती रहेगी
धन्यवाद् 

Featured Post

HP Ink Tank 5810,5820,419,500,521,570,310, 410 printers

  एचपी इंकटैंक प्रिंटर के बारे में जानकारी एचपी इंकटैंक प्रिंटर, एचपी कंपनी द्वारा निर्मित प्रिंटर की एक श्रृंखला है जो स्याही टैंक प्रणाली ...