Monday, January 6, 2020

फोटोशॉप क्या है और कैसे सीखे – Photoshop definition in hindi

फोटोशॉप , Adobe द्वारा बनाया गयी एक एप्लीकेशन है, Photoshop नाम आते ही कई प्रकार के अनोखे चिञ दिमाग में आने लगते हैं और यह सही भी है फोटोशॉप दुनिया में Digital Imaging हेतु प्रयोग किया जाने वाला सबसे Popular Softwere है, फोटोशॉप से कई Incredible तस्वीरें बनायी जा सकती है.

       फोटोशॉप विंडोज के हर वर्शन में काम करता है जैसे विंडोज 7 , विंडोज 10 . इसके लिए हार्डडिस्क 80 gb भी अगर avalable है तो भी काम होगा हा अच्छी ग्राफिक्स परफॉरमेंस के लिए ram साइज 1gb होनी चाहिए , ये p 4 और लेटेस्ट प्रोसेसर में ज्यादा अच्छी परफॉरमेंस देती है। 

फोटोशॉप की विशेषताएं (Features of Photoshop):-


1. फोटोशॉप में बनी फाइलों को आसानी से वेब पेज में डाला जा सकता है|
2. Photoshop के कार्य को अनडू ऑप्शन के द्वारा हटाया भी जा सकता है|
3. इसमें हिस्ट्री पैलेट की सुविधा दी गई है जिसमें पुरानी कार्य की सूची दिखाई जाती है इस पैलेट के उपयोग से फोटो या इमेज को पुरानी स्थिति में ला सकते हैं|
4. फोटोशॉप में इमेज को सेलेक्ट करने के लिए बहुत से टूल हैं जिनके द्वारा इमेज के अलग-अलग पार्ट को सिलेक्ट किया जा सकता है इस सुविधा से फोटोशॉप में किसी भी फोटो का काम बहुत आसानी से किया जा सकता है|
5. फोटोशॉप में वांछित रंगों को सुधारने या बदलने का कार्य फोटोशॉप में बहुत तेजी से एवं आसानी से किया जा सकता है|
6. फोटोशॉप में बहुत से इफेक्टिव टूल्स दिए होते हैं जिनकी मदद से फोटो में अलग अलग इफेक्ट आसानी से डाल सकते हैं|
7. Photoshop के द्वारा किसी भी इमेज के आकार को आसानी से बदला जा सकता है तथा उस इमेज को रोटेट भी किया जा सकता है|
8. फोटोशॉप में इमेज पर आसानी से कार्य करने के लिए लेयर का उपयोग किया जाता है लेयर सुविधा के माध्यम से हम इमेज को अलग-अलग हिस्सों में बाँट कर उस पर कार्य कर सकते हैं|
9. फोटोशॉप के द्वारा बनाई गई इमेज को अलग अलग इमेज एक्सटेंशन में सेव किया जा सकता है जैसे Bitmap, GIF, JPG, PNG, PDF आदि.
मेरी अगली पोस्ट में पढ़े फोटोशॉप की विस्तार जानकारी। 
मुझे फेसबुक पे फॉलो करे  https://www.facebook.com/ATS.deoghar
       

Featured Post

HP Ink Tank 5810,5820,419,500,521,570,310, 410 printers

  एचपी इंकटैंक प्रिंटर के बारे में जानकारी एचपी इंकटैंक प्रिंटर, एचपी कंपनी द्वारा निर्मित प्रिंटर की एक श्रृंखला है जो स्याही टैंक प्रणाली ...