मेरी ये पोस्ट उनके लिए बड़ी फायदेमंद होगी जो कंप्यूटर हार्डवेयर सीखना चाहते है और उनके लिए भी जिनके पास कभी कभी कोई विकल्प नहीं होता।
दोस्तों हमारे इस बिजी लाइफ में हमें जरा सा भी ध्यान नहीं रहता की हमें कोई ठग रहा है या मुर्ख बना के चल दिया। आज कल हर इंसान के पास लैपटॉप , मोबाइल , कंप्यूटर उपलब्ध है। मशीनरी आइटम है प्रोब्लेम्स भी हमें उतनी ही मिलती है। जरा सोच कर देखिये की इनमे से जो भी चीज़ आपने खरीदी है , अच्छे खासे कीमत देके जब उसमे प्रॉब्लम होती है हम आराम से ठगे जाते है। कुछ बेसिक बाते है जिन्हे हमको समझना जरुरी है।
कंप्यूटर या लैपटॉप से जुडी बेसिक प्रोब्लेम्स और उनका solution .
जी हा आज की पोस्ट का टॉपिक देखकर आपको समझ में आ चूका होगा की मैं किस बारे में बात करने वाला हूँ। तो चलिए जानते है कंप्यूटर बेसिक problems and solution .
वैसे अगर हमारा computer चलते चलते बंद हो जाये या जब open करे तो न चले. इस condition में हम या तो technician के पास जाते है या shop पर cpu लेकर जाते है. इस तरह से हमारा system तो सही हो जाता है. लेकिन हम जानते है न इससे कितने time की बर्बादी होती है. उस समय में हम कितना सारा काम निपटा सकते है. तो ऐसे condition से बचने के लिए मैं कुछ basic troubleshoot के बारे में बताऊंगा. जिससे की आप अपने से भी अपने computer को ठीक कर पाए. और अपना समय और पैसा बचा पाए.
जब भी हमलोग troubleshooting करते है तो एक बात का ध्यान जरुर रखे, और वो है इनफार्मेशन इकठा करना की वो problem कब और किस condition में start हुई होगी? तो इससे हमें problem को समझने में आसानी होगी . तभी हम अपने computer का troubleshoot अच्छे से कर पाएंगे. जैसे की computer में डिस्प्ले नहीं आ रहा हो. तो ऐसे में computer को बिना खोले कुछ बेसिक points को check करेंगे जो की निम्न है :
दोस्तों हमारे इस बिजी लाइफ में हमें जरा सा भी ध्यान नहीं रहता की हमें कोई ठग रहा है या मुर्ख बना के चल दिया। आज कल हर इंसान के पास लैपटॉप , मोबाइल , कंप्यूटर उपलब्ध है। मशीनरी आइटम है प्रोब्लेम्स भी हमें उतनी ही मिलती है। जरा सोच कर देखिये की इनमे से जो भी चीज़ आपने खरीदी है , अच्छे खासे कीमत देके जब उसमे प्रॉब्लम होती है हम आराम से ठगे जाते है। कुछ बेसिक बाते है जिन्हे हमको समझना जरुरी है।
कंप्यूटर या लैपटॉप से जुडी बेसिक प्रोब्लेम्स और उनका solution .
जी हा आज की पोस्ट का टॉपिक देखकर आपको समझ में आ चूका होगा की मैं किस बारे में बात करने वाला हूँ। तो चलिए जानते है कंप्यूटर बेसिक problems and solution .
वैसे अगर हमारा computer चलते चलते बंद हो जाये या जब open करे तो न चले. इस condition में हम या तो technician के पास जाते है या shop पर cpu लेकर जाते है. इस तरह से हमारा system तो सही हो जाता है. लेकिन हम जानते है न इससे कितने time की बर्बादी होती है. उस समय में हम कितना सारा काम निपटा सकते है. तो ऐसे condition से बचने के लिए मैं कुछ basic troubleshoot के बारे में बताऊंगा. जिससे की आप अपने से भी अपने computer को ठीक कर पाए. और अपना समय और पैसा बचा पाए.
जब भी हमलोग troubleshooting करते है तो एक बात का ध्यान जरुर रखे, और वो है इनफार्मेशन इकठा करना की वो problem कब और किस condition में start हुई होगी? तो इससे हमें problem को समझने में आसानी होगी . तभी हम अपने computer का troubleshoot अच्छे से कर पाएंगे. जैसे की computer में डिस्प्ले नहीं आ रहा हो. तो ऐसे में computer को बिना खोले कुछ बेसिक points को check करेंगे जो की निम्न है :
- पावर सॉकेट में पावर है की नहीं ?, पावर स्विच ऑन है की नहीं ? , SMPS का power cable सही से लगा है की नहीं ? क्या हमारा UPS On है? AC supply की वोल्टेज को check करेंगे ? Power cable को मल्टीमीटर से जांच लेंगे की proper work कर रहा है या नहीं ? LED जल रहा है या नहीं ? मॉनीटर का स्विच ऑन है की नहीं ? SMPS का on/off switch को जांच लेंगे ? SMPS का फैन चल रहा है या नहीं ? मॉनिटर VGA cable सही से लगी है की नहीं ? सीपीयू fan घूम रहा है या नहीं ? Front panel connection की जांच करें कि वह सही से लगे हैं या नहीं? SMPS के output voltage की जांच करें जैसे की power good वोल्टेज ATX power connector वोल्टेज की जांच करें| मदरबोर्ड पर लगे सभी add on card की जांच कर लेंगे कि वह सही से लगे है या नहीं ? RAM का connection proper हुआ है की नहीं ? मदरबोर्ड कैबिनेट से शार्ट तो नहीं हो रहा है जैसे की बोर्ड कही physically कैबिनेट में टच तो नहीं हो रहा ? हार्ड डिस्क के data cable सही से लगे हैं या नहीं जांच कर ले ? अगर कोई बीप आ रही है तो उससे भी काफी आसानी से troubleshoot किया जा सकता है.
RAM से related problems
अगर RAM से related problem है तो उस condition में हमारे computer में नो डिस्प्ले आएगा. तो उसके लिए हमें RAM को निकाल कर अच्छे से उसके golden वाले part को साफ करना होगा. उसको साफ करने के लिए सबसे अच्छा होता eraser. जिससे golden वाले part को अच्छे से रगर के साफ करना होता है. उसके बाद आपके computer में डिस्प्ले show करने लगेगा
CPU से related problems
वैसे तो processor बहुत कम ही खराब होते है ज्यादातर computers में problem का main reason होता है उसमे सही तरह से Configuration का न होना. हमारा computer start तो हो जाता है लेकिन कुछ कुछ समय पर restart या ऑफ हो जाता है. तो ऐसे में कुछ points तो हम check करेंगे जैसे :
- CPU fan घूम रहा है या नहीं.
- CPU के voltage की जाँच करेंगे.
- CPU के उपर अच्छे से heat सिंक लगा है या नहीं.
- अगर heat सिंक लगा है तो उसके और processor के बिच में थर्मल paste लगा है की नहीं.
हार्ड डिस्क से related problems
- अगर हार्ड डिस्क हमारे computer में डिटेक्ट न हो तो निम्न step को follow करेंगे :
- सबसे पहले तो BIOS सेटिंग में जाकर देखेंगे की वहां पर HDD का सेटिंग first boot device पर set है की नहीं.
- HDD का सेटिंग Enable or Disable के लिए check करेंगे.
- HDD के power cable को अच्छे से check कर लेंगे की ठीक से लगा है या नहीं.
- HDD के data cable की connectivity को अच्छे से देख लेंगे.
- HDD के jumper setting देख लेंगे की सही से लगा है की नहीं.
Comments
Post a Comment