Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2019

कंप्यूटर प्राब्लेम्स को खुद ठीक करें part 2

कंप्यूटर प्राब्लेम्स को खुद ठीक करें PART 2 आज की पोस्ट में मै आपको बताने जा रहा कंप्यूटर और प्रिंटर से जुडी कुछ प्रोब्लेम्स के परे में ,जो की ज्यादातर हमारे पास काम करते वक़्त आ जाती है। प्रॉब्लम चाहे छोटा हो  बड़ा जब व् आता है दिमाग थोड़ा सा डिस्टर्ब कर देता है अब काम कर रहे बोहोत जरुरी और उस वक़्त आ जाये तो सच में बोहोत प्रॉब्लम होती है।  चलिए चलते है आज की कुछ प्रोब्लेम्स के बारे में जानते है ----------------------------   printer not accepting print command from computer   दोस्तों ऐसा कभी आपके साथ हुआ होगा कि आप अपने प्रिंटर से प्रिंट निकलने के लिए कमांड दिया लेकिन प्रिंट हुआ नहीं फिर अपने दूसरी बार try कि फिर तीसरी बार मगर प्रिंट  नहीं ले रहा थक हार कर अपने अपने techinician को बुलाया वो आया कुछ कुछ किया प्रिंट हुआ उसने एक भरी भरकम बिल बनाया और चला गया। कई बार तो ऐसा भी हुआ है की technician पहुँचता भी टाइम पे और हम माथे पर हाथ देकर बैठे रेह्ते है.                 कोई नहीं चलिए आज ये पोस्ट आपक...

A BIG ICON

A BIG ICON WHEN START WINDOWS.  दोस्तों ये कोई प्रॉब्लम नहीं है बस कभी कभी हमसे कुछ गलती हो जाने से हमें इस प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है।  ये अक्सर RESOLUTION सेट न होने की वजह से होता है या फिर हमने आइकॉन मेनू में बिग आइकॉन को सेलेक्ट किया उसकी वजह से भी हो सकता है। मेरे कुछ दोस्तों ने इसकी चर्चा मुझसे की थी उनका कहना था की सिस्टम ऑफ करने के बाद जब दुबारा ऑन किया तब ये प्रॉब्लम हुई , तो ऐसे केसेस में RESOLUTION से ज्यादातर प्रोब्लेम्स आती है। तो आइये जानते है की अगर आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप में कभी ये समस्या आ जाये तो कैसे साल्व्ड करते है।          दोस्तों हमारे पास ज्यादातर 3 तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम है जो ज्यादा इस्तेमाल  किये जाते है विंडोज 7 , 8 ओर 10 . क्योंकि ये पॉपुलर ज्यादा है यूजर फ्रेण्डली ऑपरेटिंग सिस्टम है इसलिए इसका डिमांड भी ज्यादा है। आज कल तो हम जब भी अच्छे कॉन्फ़िगरेशन का लैपटॉप या डेस्कटॉप मार्किट में लेने जाये तो हमें विंडोज 10 ही मिलेगा। इसलिए इन तीनो में इस प्रॉब्लम को कैसे साल्व्ड करना है वो में आपको बताता हूँ. सब...

जब लैपटॉप कि बैटरी हो 10% तो तुरंत लगाए चार्ज वरना पड़ सकता है महंगा।

जब लैपटॉप कि बैटरी हो 10% तो तुरंत लगाए  चार्ज वरना पड़ सकता है महंगा।  लीजिये मैं आज फिर एक नए प्रोब्लेम्स के साथ आपके लिए नई पोस्ट लेकर आया हूँ।    जैसा की पोस्ट के टाइटल में मैंने लिखा है ,ऐसा हम अक्सर करते है कुछ अपनी आदत से मजबूर और कुछ मिस्टेक से। देखा जाये तो सुनने में अजीब लगता है आप भी सोच रहे होंगे अरे यार ऐसा थोड़े ही होता।  लेकिन यकीन  मानिये ऐसा होता है। इसके लिए मैं आपके साथ अपने persional एक्सपीरिएंस को शेयर कर रहा हूँ।  मुझे एक कॉस्टमर ने फोन किया उन्होंने बताया की उनका लैपटॉप डेड हो गया है , फिर मैं उनके घर गया उनका लैपटॉप चेक करने। अब मैं जो troubleshooting  बता रहा हूँ वो काफी कॉमन सी है आप भी कर सकते है।  सबसे पहले मैंने उनका AC adaptor को चेक किया कि उनका अडाप्टर ठीक है या नहीं वोल्टेज चेक किया।  फिर मैंने उनके लैपटॉप कि बैटरी को निकाल  के सिर्फ अडाप्टर लगा कर हि ऑन करने कि कोशिश कि ऑन नहीं हुआ। अब क्या करें----------------------   इस तरह की कंडीशन में सबको लगने लगता है की लैपट...

computer is power on but NO DISPLAY

हेलो दोस्तों       जैसा की मैंने पहले लिखा था की बांकी के पोस्ट भी डालूंगा , अपने वादे के मुताबिक में एक बार फिर अपनी नए पोस्ट में लेकर आया एक ओर प्रॉब्लम का सोलुशन।                 computer is power on but NO DISPLAY yes जैसा सुनने में आपकी समझ में आ गया होगा की मैं किस बारे में बात करने वाला हूँ। आपका कंप्यूटर on है लेकिन स्क्रीन में कुछ नहीं आ रहा है , इस प्रॉब्लम को हम नो डिस्प्ले प्रॉब्लम कहते है। ज्यादा तर ये प्रॉब्लम सिर्फ ram की वजह से आती है लेकिन उससे पहले हमें कुछ ओर बातो पे भी गौर करना होगा जो इस प्रकार है।   1 . सबसे पहले अगर ये प्रॉब्लम आ गई तो चेक कीजिये vga cable को                                   ये आपके मॉनिटर से cpu में लगने वाला केबल है इसे एक बार खोल कर अच्छे से रिफिक्स करके देख ले या फिर बदल के देख ले। 2. आगे ram की वजह से नो डिस्प्ले issu है तो उसे पकड़ने का सबसे मस्त तरीका ये है की जब आप कंप्यूटर ऑ...