Monday, October 14, 2019

A BIG ICON

A BIG ICON WHEN START WINDOWS. 

दोस्तों ये कोई प्रॉब्लम नहीं है बस कभी कभी हमसे कुछ गलती हो जाने से हमें इस प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। 

ये अक्सर RESOLUTION सेट न होने की वजह से होता है या फिर हमने आइकॉन मेनू में बिग आइकॉन को सेलेक्ट किया उसकी वजह से भी हो सकता है। मेरे कुछ दोस्तों ने इसकी चर्चा मुझसे की थी उनका कहना था की सिस्टम ऑफ करने के बाद जब दुबारा ऑन किया तब ये प्रॉब्लम हुई , तो ऐसे केसेस में RESOLUTION से ज्यादातर प्रोब्लेम्स आती है। तो आइये जानते है की अगर आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप में कभी ये समस्या आ जाये तो कैसे साल्व्ड करते है। 

Image result for big icon on desktop       Image result for big icon on desktop

दोस्तों हमारे पास ज्यादातर 3 तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम है जो ज्यादा इस्तेमाल  किये जाते है विंडोज 7 , 8 ओर 10 . क्योंकि ये पॉपुलर ज्यादा है यूजर फ्रेण्डली ऑपरेटिंग सिस्टम है इसलिए इसका डिमांड भी ज्यादा है।
आज कल तो हम जब भी अच्छे कॉन्फ़िगरेशन का लैपटॉप या डेस्कटॉप मार्किट में लेने जाये तो हमें विंडोज 10 ही मिलेगा।
इसलिए इन तीनो में इस प्रॉब्लम को कैसे साल्व्ड करना है वो में आपको बताता हूँ.

सबसे पहले बात करते है विंडोज 7 की                                                                       
Image result for windows 7
विंडोज 7 सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम है आपको हर 3 लैपटॉप या डेस्कटॉप में ये ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जायेगा। अगर इस ऑपरेटिंग सिस्टम में आइकॉन का साइज बड़ा बड़ा दिख रहा है तो कीबोर्ड में ctrl के को दबाएं और फिर माउस के स्क्रॉल बटन को निचे की तरफ घुमाये तो आप देखेंगे की icons छोटे होने लगेंगे।
दूसरा तरीका ये है की जब आप डेस्कटॉप पर माउस से राइट क्लिक करेंगे तो view ऑप्शन दिखेगा वह माउस के एरो को लेकर जाये view के सरे ऑप्शन दिखेंगे जिसमे स्माल आइकॉन ऑप्शन होगा उसे क्लिक कर दे आइकॉन छोटा हो जायेगा।
तो इस प्रकार हम इस छोटी सी ट्रिक से आइकॉन के इस प्रॉब्लम को साल्व्ड कर सकते है। 


बांकी ऑपरेटिंग सिस्टम में भी इसी प्रकार से आइकॉन को छोटा या बड़ा कर सकते है।



पोस्ट अच्छी लगी हो या आपके पास भी कोई प्रॉब्लम हो तो हमें जरूर बताये कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें।
या मुझे ईमेल करे omraohclen@gmail.com पर या फिर फेसबुक में मैसेज करे   पर। 

धन्यवाद 

Featured Post

Microsoft Windows में ransomware protection

  Microsoft Windows में ransomware protection Microsoft Windows में ransomware protection एक महत्वपूर्ण सुरक्षा सुविधा है जो आपके डेटा को ख...