Skip to main content

कंप्यूटर प्राब्लेम्स को खुद ठीक करें part 2

कंप्यूटर प्राब्लेम्स को खुद ठीक करें PART 2


आज की पोस्ट में मै आपको बताने जा रहा कंप्यूटर और प्रिंटर से जुडी कुछ प्रोब्लेम्स के परे में ,जो की ज्यादातर हमारे पास काम करते वक़्त आ जाती है।

प्रॉब्लम चाहे छोटा हो  बड़ा जब व् आता है दिमाग थोड़ा सा डिस्टर्ब कर देता है अब काम कर रहे बोहोत जरुरी और उस वक़्त आ जाये तो सच में बोहोत प्रॉब्लम होती है। 

चलिए चलते है आज की कुछ प्रोब्लेम्स के बारे में जानते है ----------------------------

 printer not accepting print command from computer

  दोस्तों ऐसा कभी आपके साथ हुआ होगा कि आप अपने प्रिंटर से प्रिंट निकलने के लिए कमांड दिया लेकिन प्रिंट हुआ नहीं फिर अपने दूसरी बार try कि फिर तीसरी बार मगर प्रिंट  नहीं ले रहा थक हार कर अपने अपने techinician को बुलाया वो आया कुछ कुछ किया प्रिंट हुआ उसने एक भरी भरकम बिल बनाया और चला गया। कई बार तो ऐसा भी हुआ है की technician पहुँचता भी टाइम पे और हम माथे पर हाथ देकर बैठे रेह्ते है. 
               कोई नहीं चलिए आज ये पोस्ट आपके बड़े काम की साबित होगी और अगर आपका काम हो जाये तो plese एक कमेंट जरूर करने। 

प्रिंटर अगर कमान एक्सेप्ट नहीं कर रहा तो सबसे पहले आप ये देखे की प्रिंटर आपका ऑन है , usb केबल ठीक से लगी हुई है कंप्यूटर और प्रिंटर में अगर ये दोनों ठीक है तो एक बार डिवाइस एंड प्रिंटर ऑप्शन में जाये  


डिवाइस एंड प्रिंटर को ओपन करने पर आपको अपना प्रिंटर दिखेगा

जैसा की ऊपर इमेज में आप देख रहे है ये मेरे प्रिंटर का नाम है ये defult set नहीं है अगर ये defult set होता तो कंप्यूटर से प्रिंट देते ही तुरत प्रिंट लेता मगर ऐसा नहीं हो रहा तो हमें इस प्रिंटर को defult set करना होगा कैसे तो देखिये -------------

माउस के राइट बटन को क्लिक करिये प्रिंटर के आइकॉन पर जाकर तो आपके सामने ढेर सरे ऑप्शन आएंगे उनमे से set as default printer पे लेफ्ट क्लीक कर दे। एक ग्रीन टिक बनेगी और आपका प्रिंटर डिफ़ॉल्ट सेट हो जायेगा



फिर वापस जाकर आप प्रिंट करके चेक करे प्रिंटिंग चालू हो जाएगी। 


कभी कभी इतना करने के बाद भी प्रिंट नहीं लेता है तो इस बार आप चेक करे की प्रिंटर को अपने कितना प्रिंट जॉब दिया है मतलब की अपने कितनी बार प्रिंट करने की कोशिश की और वो नहीं हुआ उसका status देखना है इसके लिए वापस से आप डिवाइस एंड प्रिंटर वाले ऑप्शन में जाये अपने प्रिंटर के आइकॉन पे राइट क्लीक करे और see whats printing को क्लीक कर दे एक नया विंडो खुलेगा जिसमे आपके प्रिंटिंग के लिए रुके हुए प्रॉसेस दिखेंगे उन्हें बरी बरी से delet कर दे या cancel करे 
और फिर अपने कंप्यूटर को  रीस्टार्ट कर दे। 



अगर ये सब करने के बाद भी आपकी प्रोब्लेम्स साल्व्ड नहीं होती है तो प्रिंटर के usb केबल को change करें। ओर प्रिंटर के ड्राइवर को अपडेट करें। 

दोस्तों ऐसी ही और भी प्रोब्लेम्स के सलूशन को में आपके सामने लता रहूँगा या आपके पास भी कोई प्रोब्लेम्स हो जिसका सलूशन आपको नहीं मिल रहा तो मुझे मेल लिखे या कमैंट्स करे या फिर फेसबुक में sms करे में आपके हर सवालो के जवाब देने की कोशिश भी करूँगा ओर आपको अच्छी  अच्छी  जानकारी भी दूंगा। 

धन्यवाद 

Comments

Popular posts from this blog

कंप्यूटर प्राब्लेम्स को खुद ठीक करें

कंप्यूटर प्राब्लेम्स को खुद ठीक करें    मेरी ये पोस्ट पढ़कर आप सबसे आम कंप्यूटर प्राब्‍लेम्‍स को खुद हल कर सकते हैं चाहे आप घर पर हो या ऑफिस  में कंप्यूटर पर काम कर रहे हो, पीसी प्रॉब्लम्स को ट्रबलशूट करना रोजमर्रा की जिंदगी का एक हिस्सा हो गया हैं। भले ही आपको लगता है कि आपका सिस्टम स्‍टेबल और सिक्युर है, लेकिन पीसी की हजारों प्रॉब्लम्स हो सकती हैं, जैसे हार्डवेयर फेल होना, अलग अलग  एरर मैसेजेस, मलिशस सॉफ़्टवेयर या कई बार तो सिर्फ एक केबल लुज होती हैं| ऐसे समय आप क्‍या करेंगे? किसी एक्सपर्ट को बुलाएंगे? वो आएगा एक भारी बिल बना चल जायेगा मात्र छोटी सी प्रॉब्लम के लिए।  तो आइये  देखते है वो कोन कोन सी प्रोब्लेम्स है।  1) Slow Computer:     आम तोर पर आप सब ने मेहसूस किया होगा काम करते करते कंप्यूटर अचानक स्लो  जाता है जैसे की  बूट होने के लिए अधिक समय लेना, फाइल या फोल्डर ओपन करने के लिए, इंटरनेट सर्फिंग करने के लिए जादा समय लगाना, युजर के ऐक्शन को प्रतिक्रिया करने मे देरी लगाना। 2) Not powering ON     कल आपने जब कंप्यूटर पे काम किया था सब ठीक ठाक था आज अचानक कंप्यूटर

Identify Fake Apps in Google Play Store

Google Play पर नकली ऐप आपको बेवकूफ़ बना सकते हैं! कैसे पहचानेंगे आप इन्हें? Identify Fake Apps in Google Play Store जब भी पहली बार हमारे हाथों में एक नया चमकीला लेटेस्ट एंड्रॉइड आता हैं, तो हम क्या करते हैं? अनुमान लगाने कि कोई आवश्यकता नहीं! हम सभी प्रकार के ऐप्‍स डाउनलोड करते हैं, जिनमें होते हैं – गेम्स, मैसेजिंग, वॉलपेपर, मीडिया स्ट्रीमिंग, सोशल इत्यादि। लेकिन थोड़ा रुकें! क्या आप इस बारे में सावधान हैं कि आप अपने फोन में क्या डाल रहे हैं? अफसोस की बात है, हम में से ज्यादातर नहीं। एंड्रॉइड ऐप्‍स के लिए हम गूगल प्‍ले स्‍टोर पर भरोसा करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्‍ले स्‍टोर पर नकली ऐप्‍स की भरमार हैं? प्ले स्टोर में फेसबुक, व्‍हॉटस्ऐप जैसे पॉपुलर ऐप्‍स के नकली ऐप्स मौजूद हैं, जो उन्हीं कि तरह दिखने के लिए डिज़ाइन किए गए जाते हैं। अकसर ऐसे नकली ऐप्‍स असली ऐप के आइकॉन और नाम का उपयोग कर ट्रिक करते हैं, ताकि आप उन्हें डाउनलोड करें। इसके बाद वे आपके मोबाइल में एड्स (या इससे भी बुरा, मालवेयर) कि बौछार करते हैं। ऐसा ही एक इशू हाल ही में WhatsApp का हुआ था। व्हाट

कंप्यूटर कि कहानी

कंप्यूटर कि कहानी     घबराइए नहीं मैं कोई  इतिहास नहीं लिखने वाला हूं। बस अपने मन में आई बात बताऊंगा। दोस्तों आज हम जिसके बिना अधूरे से लगते है , हमारा हर ऑफिसियल काम या मनोरंजन कंप्यूटर के बिना अधूरा है क्या कभी सोचा है कि ये किस प्रकार हमारा काम लेता है।   मेरा ये मानना हे कि कंप्यूटर बिलकुल मानव शरीर की तरह काम  करने वाली मशीन हे। मानव शरीर में जिस प्रकार काम करने के लिए अलग अलग अंग है ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर में भी अलग अलग अंग है। जिस प्रकार हम किसी बात को सोचते है  फिर उसे पूरा करने कि छमता रखते है ठीक वैसे ही कंप्यूटर भी तो करता है।  बस फर्क ये है की हम किसी से कमांड नहीं लेते। ओर कंप्यूटर कमांड लेता है। शुरुआती दौर में कंप्यूटर सिर्फ कैलकुलेशन  तक ही  सिमित रहा इसपर सिर्फ मैथ्स और  फिजिक्स की गणनाये ही की जाती थी मगर 19  वी शताब्दी के मध्य में इसमें क्रन्तिकारी परिवर्तन हुए ओर कंप्यूटर  तक पहुँचने लगा। इसका इस्तेमाल हर उन कामो के लिए किया जाने लगा ईमेल सहयोग जानकारी संजोना लेखांकन शब्द संसाधन पुस्तक प्रकाशन सामग्री प्रवंधन वैज्ञानिक अनुसंधान तथा विकास दूरस