जब लैपटॉप कि बैटरी हो 10% तो तुरंत लगाए चार्ज वरना पड़ सकता है महंगा।
लीजिये मैं आज फिर एक नए प्रोब्लेम्स के साथ आपके लिए नई पोस्ट लेकर आया हूँ।
जैसा की पोस्ट के टाइटल में मैंने लिखा है ,ऐसा हम अक्सर करते है कुछ अपनी आदत से मजबूर और कुछ मिस्टेक से। देखा जाये तो सुनने में अजीब लगता है आप भी सोच रहे होंगे अरे यार ऐसा थोड़े ही होता।
लेकिन यकीन मानिये ऐसा होता है। इसके लिए मैं आपके साथ अपने persional एक्सपीरिएंस को शेयर कर रहा हूँ।
मुझे एक कॉस्टमर ने फोन किया उन्होंने बताया की उनका लैपटॉप डेड हो गया है , फिर मैं उनके घर गया उनका लैपटॉप चेक करने। अब मैं जो troubleshooting बता रहा हूँ वो काफी कॉमन सी है आप भी कर सकते है।
सबसे पहले मैंने उनका AC adaptor को चेक किया कि उनका अडाप्टर ठीक है या नहीं वोल्टेज चेक किया।
फिर मैंने उनके लैपटॉप कि बैटरी को निकाल के सिर्फ अडाप्टर लगा कर हि ऑन करने कि कोशिश कि ऑन नहीं हुआ। अब क्या करें----------------------
इस तरह की कंडीशन में सबको लगने लगता है की लैपटॉप की मोठेर्बोर्ड का प्रॉब्लम है यानि की मोठेर्बोर्ड डेड हो गया मुझे भी लगा।
फिर मैंने कॉस्टमर से पूछा की आपका लैपटॉप बंद कैसे हुआ ?
उन्होंने बताया की काम करते करते बंद हुआ दरसल बैटरी उसकी डाउन थी मैंने चार्ज में लगया नहीं ,जब ऑफ हो गया तो सोचा की चार्ज में लगा दू ,एक घंटे तक चार्ज में छोड़ा फिर ऑन करने की कोशिश की नहीं हुआ।
उनके इतना कहने पर मेरा सारा ध्यान मोठेर्बोर्ड के bios प्रोग्राम पर गया ओर तुरंत ही मैंने लैपटॉप की CMOS बैटरी को निकला
जीहाँ cmos की बैटरी जो मोठेर्बोर्ड में लगी होती है ,उसे निकला bios को शार्ट किया फिर लैपटॉप भी ऑन हो गया।
दोस्तों ये प्रॉब्लम इसलिए हुई क्योंकि लैपटॉप बैटरी से पावर लेती है ों होने के लिए उसे कमसे काम 10 % भी बैटरी पावर चाहिए लेकिन इस कंडीशन में उनकी बैटरी 0 हो चुकी थी तो bios प्रोग्राम autometically पावर सेव मोड में चला गया जब मैंने bios को रिसेट किया तो वापस bios डिफोल्ट मोड में आ गया।
खेर ये तो मेरी बात थी लेकिन अगर आप चाहते है ये प्रॉब्लम आपके साथ न आये तो याद रखिये जब लैपटॉप की बैटरी 10 % तक आ जाये तो तुरंत उसे चार्जिंग में डाले ओर बैटरी को हमेसा १००% चार्जिंग कम्पलीट होने पर चार्जर निकल दे , रात भर लैपटॉप को चार्जिंग में डाले।
इन बातो का ध्यान रखे लैपटॉप कभी धोका नहीं देगा। ओर हाँ किसी टेक्निशन के भरी भरकम सर्विस चार्ज से बच सकते है। अब सब मेरी तरह ईमानदार थोड़े ही होते है। 😊😋😊😊😊😊😊😊😃😃😃😃😃😃😃😊
दोस्तों मेरी पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें किसी प्रकार की सहायता चाहिए तो बेसक मुझे मेल भी कर सकते मेरा ईमेल id है --- omraohclen@gmail.com
Thank you.
Awesome
ReplyDelete