Skip to main content

remove annoying pop up ads in microsoft edge browser

 CHAPTER 4 


Remove annoying pop up ads in microsoft edge browser

 Block pop-ups in Microsoft Edge

  1. In the new Microsoft Edge , go to Settings and more > Settings > Cookies and site permissions.
  2. Select Pop-ups and redirects.
  3. Move the Block (recommended) toggle to On.

Google Chrome और Microsoft Edge ब्राउजर को अपडेट करने से आ रहा है Virus, इन बातों का रखें खास ख्याल 


Google Chrome And Microsoft Edge Virus: अगर आप भी गूगल क्रोम (Google Chrome) और माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge)ब्राउजर का उपयोग कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए. स्कैमर्स ने अब यूजर्स को ठगने का एक नया तरीका निकाला है.

Google Chrome And Microsoft Edge Virus: गूगल क्रोम और माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर का उपयोग करने वाले यूजर्स को खास सावधान रहने की जरूरत है. पिछले कुछ दिनों से क्रोम और एज पर स्कैम (scam) चल रहा है. यूजर्स के पास ब्राउजर को अपडेट करने के मैसेज आ रहे हैं. साइबर क्रिमिनल (cyber criminal) अपडेट के नाम से ये स्कैम कर रहे हैं. इसको अपडेट करते  ही डिवाइस में एक रैंसमवेयर  (Ransomware) जगह बना लेता है, और फिर आपके पर्सनल डेटा को मिसयूज कर रहा है.

क्या होता है Magniber Ransomware


मैग्निबर एक बेहद खतरनाक वायरस है जो कि, आपके सिस्टम में ब्राउजिंग के दौरान दूसरे ,मालवेयर भी डाउनलोड कर लेता है. जब आपके पास ब्राउजर पर अपडेट के लिए मैसेज आता है और आप इसे एक्सेप्ट करते हैं तो आपके सिस्टम में एक .appx फाइल डाउनलोड हो जाती है. यही बैकग्राउंड में एक्टिव हो कर फाइल और सिस्टम को नुकसान पहुंचाती है.

ऐसे करें बचाव 


1. अपने सिस्टम में मौजूद क्रोम ब्राउजर (Chrome Browser) और एज ब्राउजर को अपडेट करने से बचें. ये खुद ही अपडेट हो जाते हैं. अलग से किसी पॉप-अप के द्वारा इन्हें अपडेट ना करें.

2. अपना सभी जरूरी डेटा समय-समय पर सेव करते रहें. एक हार्ड ड्राइव में सभी डेटा का बैकअप रखें.

3. आपका जरूरी डेटा पहले से सुरक्षित होगा तो क्रिमिनल आपको डेटा के लिए ब्लैकमेल नहीं कर पाएंगे. 

4. सिस्टम में हमेशा एक अच्छा Antivirus सॉफ्टवेयर डाल कर रखें. 



Can't upgrade to the latest Windows 10 version


Troublshooting of Laptop/pc hang

Comments

Popular posts from this blog

कंप्यूटर प्राब्लेम्स को खुद ठीक करें

कंप्यूटर प्राब्लेम्स को खुद ठीक करें    मेरी ये पोस्ट पढ़कर आप सबसे आम कंप्यूटर प्राब्‍लेम्‍स को खुद हल कर सकते हैं चाहे आप घर पर हो या ऑफिस  में कंप्यूटर पर काम कर रहे हो, पीसी प्रॉब्लम्स को ट्रबलशूट करना रोजमर्रा की जिंदगी का एक हिस्सा हो गया हैं। भले ही आपको लगता है कि आपका सिस्टम स्‍टेबल और सिक्युर है, लेकिन पीसी की हजारों प्रॉब्लम्स हो सकती हैं, जैसे हार्डवेयर फेल होना, अलग अलग  एरर मैसेजेस, मलिशस सॉफ़्टवेयर या कई बार तो सिर्फ एक केबल लुज होती हैं| ऐसे समय आप क्‍या करेंगे? किसी एक्सपर्ट को बुलाएंगे? वो आएगा एक भारी बिल बना चल जायेगा मात्र छोटी सी प्रॉब्लम के लिए।  तो आइये  देखते है वो कोन कोन सी प्रोब्लेम्स है।  1) Slow Computer:     आम तोर पर आप सब ने मेहसूस किया होगा काम करते करते कंप्यूटर अचानक स्लो  जाता है जैसे की  बूट होने के लिए अधिक समय लेना, फाइल या फोल्डर ओपन करने के लिए, इंटरनेट सर्फिंग करने के लिए जादा समय लगाना, युजर के ऐक्शन को प्रतिक्रिया करने मे देरी लगाना। 2) Not powering ON   ...

Identify Fake Apps in Google Play Store

Google Play पर नकली ऐप आपको बेवकूफ़ बना सकते हैं! कैसे पहचानेंगे आप इन्हें? Identify Fake Apps in Google Play Store जब भी पहली बार हमारे हाथों में एक नया चमकीला लेटेस्ट एंड्रॉइड आता हैं, तो हम क्या करते हैं? अनुमान लगाने कि कोई आवश्यकता नहीं! हम सभी प्रकार के ऐप्‍स डाउनलोड करते हैं, जिनमें होते हैं – गेम्स, मैसेजिंग, वॉलपेपर, मीडिया स्ट्रीमिंग, सोशल इत्यादि। लेकिन थोड़ा रुकें! क्या आप इस बारे में सावधान हैं कि आप अपने फोन में क्या डाल रहे हैं? अफसोस की बात है, हम में से ज्यादातर नहीं। एंड्रॉइड ऐप्‍स के लिए हम गूगल प्‍ले स्‍टोर पर भरोसा करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्‍ले स्‍टोर पर नकली ऐप्‍स की भरमार हैं? प्ले स्टोर में फेसबुक, व्‍हॉटस्ऐप जैसे पॉपुलर ऐप्‍स के नकली ऐप्स मौजूद हैं, जो उन्हीं कि तरह दिखने के लिए डिज़ाइन किए गए जाते हैं। अकसर ऐसे नकली ऐप्‍स असली ऐप के आइकॉन और नाम का उपयोग कर ट्रिक करते हैं, ताकि आप उन्हें डाउनलोड करें। इसके बाद वे आपके मोबाइल में एड्स (या इससे भी बुरा, मालवेयर) कि बौछार करते हैं। ऐसा ही एक इशू हाल ही में WhatsApp का हुआ था। व्हाट...

कंप्यूटर कि कहानी

कंप्यूटर कि कहानी     घबराइए नहीं मैं कोई  इतिहास नहीं लिखने वाला हूं। बस अपने मन में आई बात बताऊंगा। दोस्तों आज हम जिसके बिना अधूरे से लगते है , हमारा हर ऑफिसियल काम या मनोरंजन कंप्यूटर के बिना अधूरा है क्या कभी सोचा है कि ये किस प्रकार हमारा काम लेता है।   मेरा ये मानना हे कि कंप्यूटर बिलकुल मानव शरीर की तरह काम  करने वाली मशीन हे। मानव शरीर में जिस प्रकार काम करने के लिए अलग अलग अंग है ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर में भी अलग अलग अंग है। जिस प्रकार हम किसी बात को सोचते है  फिर उसे पूरा करने कि छमता रखते है ठीक वैसे ही कंप्यूटर भी तो करता है।  बस फर्क ये है की हम किसी से कमांड नहीं लेते। ओर कंप्यूटर कमांड लेता है। शुरुआती दौर में कंप्यूटर सिर्फ कैलकुलेशन  तक ही  सिमित रहा इसपर सिर्फ मैथ्स और  फिजिक्स की गणनाये ही की जाती थी मगर 19  वी शताब्दी के मध्य में इसमें क्रन्तिकारी परिवर्तन हुए ओर कंप्यूटर  तक पहुँचने लगा। इसका इस्तेमाल हर उन कामो के लिए किया जाने लगा ईमेल सहयोग जानकारी संजोना लेखांकन शब्द संसाधन पुस...