CHAPTER 4
Remove annoying pop up ads in microsoft edge browser
Block pop-ups in Microsoft Edge
- In the new Microsoft Edge , go to Settings and more > Settings > Cookies and site permissions.
- Select Pop-ups and redirects.
- Move the Block (recommended) toggle to On.
Google Chrome और Microsoft Edge ब्राउजर को अपडेट करने से आ रहा है Virus, इन बातों का रखें खास ख्याल
Google Chrome And Microsoft Edge Virus: गूगल क्रोम और माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर का उपयोग करने वाले यूजर्स को खास सावधान रहने की जरूरत है. पिछले कुछ दिनों से क्रोम और एज पर स्कैम (scam) चल रहा है. यूजर्स के पास ब्राउजर को अपडेट करने के मैसेज आ रहे हैं. साइबर क्रिमिनल (cyber criminal) अपडेट के नाम से ये स्कैम कर रहे हैं. इसको अपडेट करते ही डिवाइस में एक रैंसमवेयर (Ransomware) जगह बना लेता है, और फिर आपके पर्सनल डेटा को मिसयूज कर रहा है.
क्या होता है Magniber Ransomware
मैग्निबर एक बेहद खतरनाक वायरस है जो कि, आपके सिस्टम में ब्राउजिंग के दौरान दूसरे ,मालवेयर भी डाउनलोड कर लेता है. जब आपके पास ब्राउजर पर अपडेट के लिए मैसेज आता है और आप इसे एक्सेप्ट करते हैं तो आपके सिस्टम में एक .appx फाइल डाउनलोड हो जाती है. यही बैकग्राउंड में एक्टिव हो कर फाइल और सिस्टम को नुकसान पहुंचाती है.
ऐसे करें बचाव
1. अपने सिस्टम में मौजूद क्रोम ब्राउजर (Chrome Browser) और एज ब्राउजर को अपडेट करने से बचें. ये खुद ही अपडेट हो जाते हैं. अलग से किसी पॉप-अप के द्वारा इन्हें अपडेट ना करें.
2. अपना सभी जरूरी डेटा समय-समय पर सेव करते रहें. एक हार्ड ड्राइव में सभी डेटा का बैकअप रखें.
3. आपका जरूरी डेटा पहले से सुरक्षित होगा तो क्रिमिनल आपको डेटा के लिए ब्लैकमेल नहीं कर पाएंगे.
4. सिस्टम में हमेशा एक अच्छा Antivirus सॉफ्टवेयर डाल कर रखें.
Comments
Post a Comment