Simple Solutions to Common Laptop Problems
1. Your Laptop does not turn on
आपका लैपटाप स्टार्ट नहीं हो रहा तो क्या करे ?
दोस्तो कभी कभी हमारे साथ ये समस्या हो जाती है कल ही तो shutdown किया था ओर आज जब हम ऑन करते है तो ऑन नहीं हो रहा है । पावर बटन बार बार दबाने से भी ऑन नहीं हो रहा है , पता नहीं क्यों क्या हो गया परेशान परेशान ...................................... घबराए नहीं सबसे पहले आप अपने लैपटाप की बैटरि को बाहर निकाल ले , अगर चार्जर भी लगा के रखे है तो उसे खोल दे , अब पावर का बटन 60 सेकंड तक दबा कर रखे । 60 s के बाद सिर्फ चार्जर को लगा कर लैपटाप का पावर बटन दबाये लैपटाप ऑन हो जाएगा इसके बाद जब पूरी तरह से विंडोज खुल जाए तब उसे शट्डाउन करके बैटरि को कनैक्ट करे। याद रहे दोस्तों लैपटाप की बैटरि शट्डाउन के बाद ही लगानी है ।
नोट: कुछ लैपटाप मे reset करने का बटन होता है जो लैपटाप के पीछे साइड होती है , इसे papper पिन की सहायता से use किया जाता है लेकिन ये बोहोत ही सावधानी पूर्वक करना होगा इसके लिए मेरा यू ट्यूब चैनल देखे ।
2. The screen is blank
अगर आपका लैपटाप ऑन हो जाता है लेकिन स्क्रीन मे कुछ आता नहीं है बिलकुल ही ब्लैक है , तो दो बातों पे ध्यान दे.......पहली बात ये --- ध्यान से जरा देखे keypad मे numlock वाला बटन ऑन ऑफ करके की लाइट ऑन ऑफ होती है , विंडोज के ओपेन होने पर them साउण्ड बजता है या किसी प्रकार का साउण्ड आता है तो हर लैपटाप मे एक्सटर्नल मॉनिटर लगाने के लिए VGA पोर्ट दी जाती है एक बार एक्सटर्नल मॉनिटर लगा कर देख ले अगर मॉनिटर मे डिस्प्ले आती है तो लैपटाप की स्क्रीन या स्क्रीन से जुड़ा LVDS केबल खराब होने की संभावना है ।
दूसरी बात ---- अगर ये सब कुछ न हो ओर लैपटाप का पावर बटन दबाने से बीप की आवाज आती है , numlock on off नहीं हो रहा तो लैपटाप का ram निकले उसे पेंसिल रबर की मदद से साफ करे ओर फिर जैसे खोले ठीक उसी प्रकार लगा दे । लैपटाप का डिस्प्ले आ जाएगा ।
3. Laptop turns on and off repeatedly
कभी कभी कम करते करते अचानक से हमारा लैपटाप ऑन ऑफ होने लगता है , ये समस्या ज़्यादातर पुराने लैपटाप मे होती है , अगर आपके साथ भी येसा हो रहा है तो जरा गोर करे की आपका लैपटाप ज्यादा गरम तो नहीं होता है , अगर गरम हो रहा है तो तुरंत उसका सर्विस करा ले ।
लैपटाप का ram को ठीक से जाँचे हो सके तो दूसरा ram इस्तेमाल करे ।
अगर आप सारे पेतरे इस्तेमाल कर चुके है ओर फिर भी समस्या नहीं सुलझ रही है तो आपको लैपटाप का मदरबोर्ड चेक करना पड़ सकता है या चंगे करना होगा ।
4. The laptop makes weird noise while running
जैसे ही लैपटाप ऑन होता है आपको आवाज सुनाई देती है ओर काफी देर तक ये आवाज रहती है ,ये लैपटाप के फ़ैन की आवाज़ है जब फ़ैन मे कचरा जमा हो जाता है या इसकी बेरिंग खराब हो जाती है तब ये आवाज आने लगती है । पहले तो इसे साफ करे आवाज बंद नहीं होती तो इसे चंगे करवा ले ।
5. The battery does not charge properly
कभी कभी हमारे लैपटाप मे battery note charging का error आ जाता है तो सबसे पहले बैटरि को खोल के उसे ठीक से लगा कर देखे , अगर आपके पास दूसरा चार्जर उल्ब्ध है तो चार्जर भी बदल कर देखे , या बैटरि को भी बदल कर देखें ।
6. Keyboard keys stopped working
अगर कीबोर्ड की सारी बटन कम नहीं करती है तो एक बार उसे खोलकर साफ करके लगा दे , अगर नहीं तो कीबोर्ड बदलना पड़ सकता है । usb एक्सटर्नल कीबोर्ड से कम बन जाएगा ।
7. Repetitive beep sound on starting
ये कीबोर्ड या touchpad के खराब होने का संकेत हो सकता है , replacement ही इसका उपाय है ।
दोस्तो ओर भी येसे पोस्ट को पड़ने के लिए हमसे जुड़े रहे हम ज्यादा से ज्यादा जानकारी आप तक पहुँचते रहेंगे ।
हमारा यूट्यूब चैनल जरूर suchcribe करे इस पोस्ट से जुड़े सभी विडियो को देखने के लिए