Printers problems
यदि आप प्रिंटर के बारे में जानते होंगे तो आपको पता ही होगा की प्रिंटर बिभिन्न प्रकार के होते है . तथा उनके प्रिंट करने का तरीका भी अलग ही होता है . लेकिन उनमे होने वाली कुछ दिक्कते मिलती जुलती है . कुछ परेशानीया पेपर की तथा कुछ डिवाइस की होती है येसे होने वाली दिक्कतों को निचे दिखाया गया है और उन्हें हल करने का तरीका भी दिया गया है जो निम्न है .
यदि आप प्रिंटर मे प्रिंटिंग दे रहे है, ओर नो connectivity का error आता है तो चेक करे प्रिंटर पावर केबल ओर यूएसबी केबल सही से लगा है या नहीं , हो सके तो दूसरे केबल को attachedकरके भी चेक कर ले ।
- Paper Jam
सबसे ज्यादा लोगो को प्रिंटिंग मे peppar ज़ाम की समस्या होती है इसके लिए जब आप पेपर डालते है तो ध्यान रखे की papper काही से भी मुड़ा हुआ न हो , papper ट्रे मे कुछ कागज के टुकड़े या पिन वगेरह फसा हुआ ना हो इसके आलवा पेपर रोलर एक बार में एक से अधिक पेपर को पिक कर लेता है जिससे प्रिंटिंग नहीं हो पाती है और पेपर जाम हो जाता है कुछ प्रिंटर पेपर जाम का मैसेज देते है क्योकि उनका रोलर पेपर को पिक नहीं कर पाता है. रोलर को रिप्लेस करे प्रॉब्लम दूर हो जाएगी .
Color prints in wrong color
ये समस्या ज़्यादातर inkjet printer मे आती है , इसके लिए सबसे पहले सारे इंक का लेवल चेक करना है, अगर कोई भी इंक कम है या खत्म हो गया है तो ये प्रॉब्लेम्स हो सकती है । इसके अलावा प्रिंटर का cartidge भी चेक करना है कभी कभी नोजेल मे डस्ट होने से भी ये समस्या होती है । nozel क्लियर करने के लिए सॉफ्टवेर का भी इस्तेमाल करे । प्रिंटर का सॉफ्टवेर जो आपके कम्प्युटर मे डाला गया है उसमे भी नोजेल maintanace का ऑप्शन रेहता है ।
- अगर आपके पास लेजर प्रिंटर है और उसका इंक खत्म हो गया है तो उसके कार्टेज का निकलें और एक बार धीरे से हिला दें, आप 10-20 प्रिंट आराम से निकाल सकते हैं।
- ज्यादातर प्रिंटर में टेस्ट प्रिंटर का अॉप्शन दिया गया होता है, जिसके लिये कंप्यूटर को ऑन करने की जरूरत नहीं होती है, अगर कोई साधारण समस्या है तो वह टेस्ट प्रिंटर को यूज करें, अगर प्रिंटर टेस्ट प्रिंट ठीक दे रहा है और कंप्यूटर से प्रिंट नहीं अा रहा है तो समझ लीजिये अापके ऑपरेटिंग सिस्टम , प्रिंटर ड्राइवर या डाटा केबल में समस्या है, इन्हें एक-एक कर चैक कर लीजिये।
- अगर आपने प्रिंटर को कई सारे प्रिंट कंमाड एक साथ दे दिये हैं तो कभी कभी प्रिंटर काम करना बंद कर देता है। इसके लिये कंट्रोल पैनल में जाकर चैक करें कि कोई प्रिंट अभी भी वेटिंग में तो नहीं है। अगर है तो उसे कैन्सिल कर दीजिये या कंप्यूटर को रीस्टार्ट कर दीजिये।
दोस्तो इन तरीको से आप कुछ हद तक अपने प्रिंटर के शुरुआती प्रॉब्लेम्स को दूर कर सकते है ।
लेजर प्रिंटर में अच्छी क्वालिटी का ही कागज प्रयाेग करें, अगर ज्यादा हल्का कागज प्रयोग करेंगे तो वह आपके प्रिंटर को जल्दी खराब कर सकता है। बरसात के मौसम में कागज को नमी वाली जगह से बचाकर रखें। लेजर प्रिंटर में हीट की वजह से नमी से भाप बन जाती है जो आपके प्रिंटर को खराब कर सकती है।
मेरी अगली पोस्ट मे पढे ;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;inkjet printer problems and solutions