Skip to main content

computer problems and solution



जिन कम्प्यूटर और लैपटॉप का लगातार इस्तेमाल किया जाता है, वो एक समय के बाद स्लो वर्किंग करने लगते हैं।

बिना फॉर्मेट किए ऐसे बढ़ाएं उसकी Speed

1 . स्टार्ट अप करें कम
कई बार लोग अपने सिस्टम पर स्टार्ट अप प्रोग्राम्स को ज्यादा इन्स्टॉल कर लेते हैं। ऐसा करने से कम्प्यूटर की स्पीड कम होती है। जिन लोगों को स्टार्ट अप के बारे में नहीं पता उन्हें बताते चलें कि ये ऐसे प्रोग्राम होते हैं जो कम्प्यूटर के ऑन होने पर ऑटोमैटिकली ऑन हो जाते हैं। इसमें कई विजेट्स जैसे एनालॉग क्लॉक, स्क्रीन न्यूज फीड, जी-टॉक, स्काइप, बिट टोरेंट जैसे प्रोग्राम शामिल होते हैं जिन्हें यूजर्स अक्सर इस्तेमाल करते हैं।
कैसे करें अनइन्स्टॉल :
* स्टार्ट मेन्यू पर जाएं और रन कमांड चुने या फिर 'windows key + R' क्लिक करें
* जो विंडो ओपन होगी उसमें "msconfig" लिखकर एंटर बटन दबाएं
* यहां से स्टार्ट अप (Start Up) टैब पर क्लिक करें और जिन प्रोग्राम्स का इस्तेमाल नहीं करना उन्हें लिस्ट से हटा दें।

2. C ड्राइव को रखें खाली
कम्प्यूटर में C ड्राइव सबसे जरूरी ड्राइव होती है। हार्ड डिस्क के इस हिस्से में सभी जरूरी सॉफ्टवेयर्स रहते हैं जिनके बिना आपका सिस्टम चल नहीं पाएगा। इस ड्राइव में ज्यादा डाटा ना रखें। जो गैर जरूरी प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर हैं उन्हें किसी और ड्राइव में इन्स्टॉल करें। कोई भी पर्सनल डाटा C ड्राइव में न रखें।

अगर आपका पीसी बहुत पुराना हो चुका है तो उसकी स्पीड बढ़ाने के लिए हार्डवेयर बदलना भी जरूरी हो जाता । पीसी की रैम बढ़ाई जा सकती है। केबल बदले जा सकते हैं। कई बार ज्यादा पुराने पीसी में पोर्ट्स जाम हो जाते हैं। एक बार सॉफ्टवेयर को भी जांच लें। मसलन अगर आप विंडोज XP का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसकी जगह विंडोज 7 या 8 इन्स्टॉल कर सकते हैं।

3. बेकार के सॉफ्टवेयर/प्रोग्राम को हटायें 

  • स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कर कंट्रोल पैनल को खोलिये। अब प्रोग्राम्स एंड फीचर्स को ओपन कीजिये। 
  • यहॉ सभी सॉफ्टवेयर की लिस्‍ट आ जायेगी। अब जिस भी सॉफ्टवेयर को हटाना है उसे माउस से सलैक्‍ट कीजिये। 
  • प्रोग्राम को सलैक्‍ट करने के बाद uninstall/Change बटन हाईलाइट हो जायेगा। uninstall/Change बटन पर क्लिक कीजिये। 
  • अब आपसे पूछा जायेगा कि " क्‍या आप सम्‍बन्धित प्रोग्राम को वास्‍तव में रिमूव करना चाहते हो, यदि आपका जबाब हॉ है तो " Yes" पर क्लिक कीजिये, और यदि नहीं तो " No" पर क्लिक कीजिये। 
  • "yes" करने के बाद uninstall/Change की प्रोसेस शुरू हो जायेगी, और कुछ ही समय में प्रोग्राम अनइन्स्टॉल हो जायेगा।
Computer is Not powering ON
कंप्यूटर का पावर ऑन न होना इसके कई कारन  है।  
 सबसे पहले कंप्यूटर पावर केबल कनेक्शन के लिए जाँच करें। कंप्यूटर के पावर केबल या AC एडॉप्टर को बदलें। एक डेस्कटॉप में , पावर केबल है जो कंप्यूटर केस और पावर स्रोत smps के बीच चलती है। टैबलेट या लैपटॉप के लिए AC अडैप्टर or केबल है जिसे आप अपनी बैटरी चार्ज करने के लिए दीवार में लगाते हैं (इसमें आमतौर पर एक छोटी रोशनी होती है)।

cmos बैटरी को बदलें, खासकर यदि आपका कंप्यूटर कुछ साल से अधिक पुराना है।मानो या न मानो, एक खराब CMOS बैटरी कंप्यूटर को सॉर्ट करता है।

सुनिश्चित करें कि यदि आप डेस्कटॉप का उपयोग कर रहे हैं तो पावर स्विच मदरबोर्ड से जुड़ा हुआ है।

यदि आप एक डेस्कटॉप पीसी का उपयोग कर रहे हैं तो अपनी बिजली की आपूर्ति का परीक्षण करें (SMPS)। आपकी समस्या निवारण में, कम से कम आप डेस्कटॉप लोगों के लिए, यह बहुत संभावना है कि आपके कंप्यूटर में बिजली की आपूर्ति इकाई SMPS अब काम नहीं कर रही है और इसे बदलना होगा । हालाँकि, आपको यह सुनिश्चित करने के लिए परीक्षण करना चाहिए। यह काफी आसान होता है तो परीक्षण के हार्डवेयर के एक टुकड़े को बदलने का कोई कारण नहीं होता है।

यदि आप डेस्कटॉप का उपयोग कर रहे हैं तो अपने मदरबोर्ड को बदलें। यदि आप आश्वस्त हैं कि आपकी दीवार की शक्ति, बिजली की आपूर्ति, और पावर बटन काम कर रहे हैं, तो संभावना है कि आपके पीसी के मदरबोर्ड में कोई समस्या है और इसे बदल देना चाहिए।

NOTE : Replacing the motherboard is probably the right course of action at this point with a laptop or tablet as well, but motherboards in these types of computers are very rarely user replaceable. The next best course of action for you is to seek professional computer service.

पोस्ट आगे जारी रहेगा।
धन्यवाद

plese comments this post .

इसे भी पढ़े

A BIG ICON



Comments

Popular posts from this blog

कंप्यूटर प्राब्लेम्स को खुद ठीक करें

कंप्यूटर प्राब्लेम्स को खुद ठीक करें    मेरी ये पोस्ट पढ़कर आप सबसे आम कंप्यूटर प्राब्‍लेम्‍स को खुद हल कर सकते हैं चाहे आप घर पर हो या ऑफिस  में कंप्यूटर पर काम कर रहे हो, पीसी प्रॉब्लम्स को ट्रबलशूट करना रोजमर्रा की जिंदगी का एक हिस्सा हो गया हैं। भले ही आपको लगता है कि आपका सिस्टम स्‍टेबल और सिक्युर है, लेकिन पीसी की हजारों प्रॉब्लम्स हो सकती हैं, जैसे हार्डवेयर फेल होना, अलग अलग  एरर मैसेजेस, मलिशस सॉफ़्टवेयर या कई बार तो सिर्फ एक केबल लुज होती हैं| ऐसे समय आप क्‍या करेंगे? किसी एक्सपर्ट को बुलाएंगे? वो आएगा एक भारी बिल बना चल जायेगा मात्र छोटी सी प्रॉब्लम के लिए।  तो आइये  देखते है वो कोन कोन सी प्रोब्लेम्स है।  1) Slow Computer:     आम तोर पर आप सब ने मेहसूस किया होगा काम करते करते कंप्यूटर अचानक स्लो  जाता है जैसे की  बूट होने के लिए अधिक समय लेना, फाइल या फोल्डर ओपन करने के लिए, इंटरनेट सर्फिंग करने के लिए जादा समय लगाना, युजर के ऐक्शन को प्रतिक्रिया करने मे देरी लगाना। 2) Not powering ON   ...

How to Fix a Slow Windows 11 PC

  How to Fix a Slow Windows 11 PC 1. Enable Storage Sense Over time, files on your PC start piling up on the computer’s drive. Some  temporary files  become corrupt and can be safely removed to improve the performance of the OS. Enable the  Storage Sense feature  to prevent temp and other app and system files from negatively impacting drive performance. The built-in utility automatically removes temp and junk files to improve drive performance. In addition to setting it to run automatically, you can manually run Storage Sense and free up drive space with  Cleanup Recommendations . 2. Disable Startup Apps The fewer apps you have set to launch during startup will improve boot time and overall performance. If you have several apps set to  launch during startup , some take significant time to get going. Disabling most (or all) startup apps can improve your experience significantly. As you continue adding apps, many will set themselves to run during startup...

remove annoying pop up ads in microsoft edge browser

  CHAPTER 4  Remove annoying pop up ads in microsoft edge browser   Block pop-ups in Microsoft Edge In the new Microsoft Edge , go to Settings and more > Settings > Cookies and site permissions. Select Pop-ups and redirects. Move the Block (recommended) toggle to On. Google Chrome और Microsoft Edge ब्राउजर को अपडेट करने से आ रहा है Virus, इन बातों का रखें खास ख्याल  Google Chrome And Microsoft Edge Virus: अगर आप भी गूगल क्रोम (Google Chrome) और माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge)ब्राउजर का उपयोग कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए. स्कैमर्स ने अब यूजर्स को ठगने का एक नया तरीका निकाला है. Google Chrome And Microsoft Edge Virus: गूगल क्रोम और माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर का उपयोग करने वाले यूजर्स को खास सावधान रहने की जरूरत है. पिछले कुछ दिनों से क्रोम और एज पर स्कैम (scam) चल रहा है. यूजर्स के पास ब्राउजर को अपडेट करने के मैसेज आ रहे हैं. साइबर क्रिमिनल (cyber criminal) अपडेट के नाम से ये स्कैम कर रहे हैं. इसको अपडेट करते  ही डिवाइस में एक रैंसमवेयर  (Ranso...