आपका Computer/Laptop क्यों Slow हो जाता है? दरअसल PC का Slow होना यह फिर Hang करने के वैसे तो कई कारण हो सकते हैं! लेकिन इसका सबसे बड़ा कारण सही से अपने Laptop का ध्यान न रखना हो सकता है… क्योंकि बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जिनका लैपटॉप 2-3 वर्ष का हो जाने के बाद भी बेहतर काम करता है… इसका कारण यही है की वो लोग लैपटॉप को जितना काम में लेते हैं! उतना ही उसके Maintenance पर भी ध्यान देते हैं! अगर आप भी इस तरह से अपने लैपटॉप के रख-रखाव पर ध्यान देंगे तो ये समस्या देखने को नहीं मिलेगी! खैर जो भी हो, मै तो Problem की Solution को बताने वाला हूँ! PC Ko Fast Kaise Banaye यह बिलकुल आसान है… सबसे पहले आप अपने लैपटॉप की Settings>System>Storage>(Change how we free up space automatically) में जाइए… उसके बाद निचे Scroll करिए, फिर Clean now के विकल्प को चुनिए… अब आपका लैपटॉप फ्री अप स्पेस हो चूका है! Note: Free up space के लिए बताये गए Settings मेनू Window 10 ...
TECHNICAL SUPPORTS